
चार आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा
लालगंज, प्रतापगढ़। रंजिशन आरोपियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट तथा गाली गलौज व जानलेवा धमकी को लेकर उदयपुर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के पिंजरी निवासी फिराज खान ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि बीती तेईस अप्रैल को रंजिशन गांव के अब्दुल रज्जाक, करामत अली, जानेआलम, व इरफान ने दरवाजे पर लाठी डंडे से लैश होकर हमला बोल दिया। आरोपियों ने घर में भी घुसकर पीड़ित को मारापीटा। शोर मचाया तो आरोपी गाली देने लगे। लोगों को जुटता देख आरोपी जानलेवा धमकी देकर चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उदयपुर एसओ राधेबाबू का कहना है मुकदमा दर्ज किया गया है, जांचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।