
कौशांबी लोकसभा चुनाव के लिहाज से सियासी माहौल नामांकन पत्र की बिक्री से दिलचस्प हो गया। समर्थकों ने पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार और पूर्व मंत्री मतेश सोनकर के नाम पर पर्चे की खरीद कर सभी को चौंका दिया। राजनीति के गलियारे में अब द्वंद युद्ध होने की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, दोनों ही नेताओं ने अभी इस बाबत साफ तौर पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है।