
फाग उपखंड के लसाड़िया, पालडी, नैनस्या, सिरस्या, निमेडा, फागी, चकवाड़ा मे पूर्णिमा तिथि मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। लसाड़िया में हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिरों को सजाया गया। हनुमान जी का दुधाभिषेक किया। हनुमान जयंती के अवसर पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा।