A2Z सभी खबर सभी जिले कीआगराउत्तर प्रदेश

पूर्व मंत्री के नाती की कार भी नहीं मिली… युवती और उसके पिता को कुचलने का किया था प्रयास; तलाश में पुलिस

पूर्व मंत्री के नाती की कार भी नहीं मिली... युवती और उसके पिता को कुचलने का किया था प्रयास; तलाश में पुलिस

आगरा के ऋषि मार्ग (शाहगंज) पर जूता कारोबारी और उनकी बेटी को कार से कुचलकर मार डालने की कोशिश की गई। हालांकि वो बच गए। आरोप पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के पौत्र दिव्यांश चौधरी पर है।

केस दर्ज होने के 8 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। कार भी पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। उधर, पीड़ित परिवार दहशत में है।

वारदात 15 अप्रैल को हुई थी। पुलिस ने हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया। वारदात के बाद से पीड़ित युवती घर में कैद है। वह नौकरी पर नहीं जा पा रही है। पिता का कहना है कि पूर्व मंत्री के पौत्र ने पहली बार बेटी को परेशान नहीं किया। पहले कई बार हरकत कर चुका था। पुलिस के कार्रवाई न करने से उसका दुस्साहस बढ़ गया। पुलिस लगातार दबिश देने की बात कह रही है। कई लोगों को उठाया है। मगर, आरोपी अब तक पकड़ से दूर है।

Related Articles

उधर, एसीपी मंयक तिवारी ने बताया कि आरोपी के गैर जमानती वारंट के लिए विवेचक कोर्ट गए थे। प्रार्थनापत्र दिया। मगर, सुनवाई नहीं हो सकी। मंगलवार को फिर से विवेचक को कोर्ट भेजा जाएगा। वारंट मिलने पर ही इनाम घोषित किया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है। परिचित, दोस्त और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है।

हाई प्रोफाइल मामलों में पुलिस फेल
1- कमिश्नरेट पुलिस हाई प्रोफाइल मामलों में फेल साबित हो रही है। बोदला में जमीन को कब्जाने के लिए फर्जी मुकदमे लिखे गए। एक परिवार को जेल भेजा गया। जेल से छूटने पर पीड़ित परिवार अधिकारियों से मिला। तत्कालीन एसओ, बिल्डर सहित अन्य पर केस दर्ज हुआ। अब तक पुलिस इस मामले की विवेचना पूरी नहीं कर पाई है।

2 – पुलिस की दबिश के दौरान अधिवक्ता सुनील शर्मा की अपार्टमेंट से गिरकर मौत हुई। पत्नी की तहरीर पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। प्रदर्शन हुए। मगर, कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हुआ। पीड़ित परिवार न्याय की आस में है। सीबीसीआईडी में विवेचना स्थानांतरित होने के लिए पत्र लिखा गया है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!