
दुकानदार ग्राहकों को दे रहा मौत का आमंत्रण, ट्रांसफार्मर से सटकर रखा समान बन सकता हे बड़ी घटना का कारण
(जावेद खान पन्ना):- देवेंद्रनगर सलेहा रोड में दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर लिया गया जिससे वाहन निकालने में परेशानियां हो रही हैं। आए दिन लंबा जाम लगता है। स्थानीय प्रशासन सुस्त और दुर्घटना के इंतजार में हैं। सड़क पर अतिक्रमण करने के बावजूद सड़कों पर वाहन खड़े कराकर वाहनों में समान लोड करते हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती हैं। और तो और एक दुकानदार द्वारा ग्राहकों को दे रहा मौत का आमंत्रण ट्रांसफार्मर से सटाकर रखा समान कभी भी समान पर करंट आ सकता जिससे कोई भी कभी भी दुर्घटना हो सकती है और तो और ऐसा भी नहीं है कि किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को पता नहीं है चाहे वह नगर परिषद के अधिकारी हो या विद्युत विभाग के या राजस्व और या थाना विभाग के अधिकारी हो सभी वहीं से देखते हुऐ धृतराष्ट्र बन कर निकल जाते है और इस दुकानदार द्वारा ऐसा नहीं है कि आज रखें यह कई वर्षों से ट्रांसफार्मर पर सटा कर रखे हुए हैं और इसमें कई बार स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से भी बताया है इसके बाद कभी अधिकारियों द्वारा कुछ घंटे के लिए थोड़ा बहुत हटाकर खाना पूर्ति कर ली जाती है फिर वही रख लेता है और आए दिन आगजनि की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं विद्युत से इसलिए कभी भी करंट आ सकता है और कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है वहीं स्थानीय लोगों ने पन्ना कलेक्टर से अपील की है कि इस और ध्यान देकर अतिक्रमण और ट्रांसफार्मर से दूरी बनाकर दुर्घटना से बचाव कराया जाए ।वही स्थानीय प्रशासन के ध्यान न देने से आए दिन लगता है जाम कभी भी दुर्घटना हो सकती है। सलेहा रोड पर शाम के समय भीड़ होने पर भी भारी वाहन भी बाजार के बीच से निकलते हैं जिसमें रोक लगनी चाहिए। कभी भी किसी भी समय कोई भी बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है इस और प्रशासन को भी ध्यान देना होगा। स्थानीय प्रशासन के ध्यान न देने से आए दिन अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे हैं। सड़क पर दुकानदारों द्वारा कई जगह अलमारी कूलर पेटी बक्सा की दुकान लगाई जा रही हैं पूरी दुकान सड़क में लगा ली गई है जिससे वाहनों को निकलने में हो रही परेशानियां व इन दिनों शादी विवाह का सीजन होने के चलते बाजारों में अत्यधिक भीड़ देखने को मिल रही है जिससे लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। कई दिनों से सड़कों पर बालू गिट्टी भी डाल दी गई है जहा से स्थानीय प्रशासन हर रोज वही जाना होता है लोगों के द्वारा जगह जगह जिससे एक्सीडेंट भी आए दिन होते रहते हैं। लेकिन इससे स्थानीय प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता है जिसके साथ घटना घटी वही जाने
इनका कहना है
सलेहा रोड में सनत जैन करके एक व्यक्ति हमारे 200 केबी ट्रांसफार्मर में अपना सामान सटा कर रखे हुए है पिछले बार भी लिखित चिट्ठी वेजी गई थी अन्यथा कोई दुर्घटना होती है तो उसके जिम्मेदर आप होंगे आप अपना सामान यहां से हटा ले मेरे द्वारा दोबारा पत्र लिखकर भेजा गया है पिछली बार भी मेरे द्वारा थाना प्रभारी और तहसीलदार महोदय को पत्र दिया गया था जिसमें आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी
विनोद सक्सेना कनिष्ठ अभियंता देवेंद्रनगर