A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

छात्रा को बस में जाने से किया मना , कई घंटे अकेली बैठी रही स्कूल में , बीएसए ने बिठाई जांच

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ छात्रा को बस में जाने से किया मना , कई घंटे अकेली बैठी रही स्कूल में , बीएसए ने बिठाई जांच

छात्रा अपनी कक्षा में बैठी थी । तभी शिक्षिका छात्रा से कहा , वह इस बस से अपने घर नहीं जाएगी , जबकि बाकी छात्र – छात्राओं को बस से भेज दिया।काफी देर होने के बाद पिता स्कूल पहुंचे । स्कूल में दोपहर 3 बजे तक बेटी अकेली बैठी रही । इस बारे में पिता को स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई । अलीगढ़ के संत फिदेलिस स्कूल की कक्षा पांच की एक छात्रा को शिक्षिका ने बस में बैठने से मना कर दिया । वह कई घंटे स्कूल में अकेली बैठी रही । छात्रा के पिता ने बीएसए से शिकायत की है । बीएसए ने तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है , जो मामले की जांच करेगी ।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!