
राकेश सोनी/ सीधी मध्यप्रदेश
पहले दिन दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए
सीधी 20 मार्च 2024
रिटर्निंग ऑफिसर 11- सीधी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा 11- सीधी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य के निर्वाचन की सूचना जारी करने के साथ ही नामनिर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। पहले दिन दो अभ्यर्थियों द्वारा अपने नामनिर्देशन पत्र जमा किए गए।
कमलेश्वर सिंह पटेल ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस से तथा डॉ राजेश मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम समय सीमा 27 मार्च 2024 को दोपहर 3 बजे तक है।