A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलरामपुर

Balrampur:ग्राम पंचायत सेरेंगदाग का नलजल योजना चढ़ा भष्टाचार का भेंट…

नल जल का टंकी बनने से पहले टूटने की कगार में।

बलरामपुर अनिल यादव:- बलरामपुर जिले के कुसमी जनपद के ग्राम पंचायत सेरेंगदाग का नलजल योजना कार्य में हो रही है घोर लापरवाही ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है  गुणवता हीन कार्य विभागीय अधिकारी और विभागीय इंजिनियर मौन। बलरामपुर जिले का कुसमी ब्लाक ग्राम पंचायत सेरेंगदाग का नल जल योजना कार्य में ठेकेदार द्वारा मनमानी बरती जा रही है वही देश की महत्वकांछी योजना नल जल योजना चलाई जा रही है जिससे ग्रामीण इलाकों में भी पीने का मिल सके परन्तु हो रहा विपरीत, स्थानीय लोगों का कहना है कि नलजल योजना कार्य में घोर लापरवाही ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है टंकी टूटने की तदार पर है। पीने का पानी तो मिला नहीं टंकी टूटने से दुर्घटना की आशंका जता रहे हैं ग्रामीण लेबर के भरोसे काम कराया जा रहा है।यहां पर कोई इंजीनियर  झाकी मारने नही आए। अब देखना है कि खबर प्रकाशन के बाद भी कोई असर होता है या फिर कुमकरनीय नींद में सोए रहते हैं आला अधिकारी…..।।।।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!