
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय सिरसी में पीछले 23/6/204 से एनजीओ के माध्यम से स्कूल में भजन आ रहा है जब से स्कूल में एनजीओ के माध्यम से भजन आ रहा है हर दिन बच्चे कभी उलटी करने लगते हैं खाना खाने के बाद कभी किसी बच्चे को लूज मोशन शुरू हो जा रहा है इससे साबित होता है कि भोजन सही तरीके से नहीं दिया जा रहा है अब भोजन सही नहीं आ रहा है बच्चों से पूछने पर बच्चों ने बतलाया कि हम लोग खाना कैसे खाएं कभी सब्जी खट्टी मिलती है तो कभी चोखा खट्टा मिलता है कभी दाल खट्टी मिलती है हम लोग खा लेते हैं जबरदस्ती तो उल्टी होने लगती है दिल नहीं करता है खाने का महकता है खाना फिर भी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है एनजीओ के माध्यम से खाना दे रही है जबकि खाना 2:00 बजे रात से ही बनना शुरू हो जाता है और यहां सुबह में 1:00 बजे बच्चों को खाना दिया जा रहा है ऐसे में लाजिम है कि खाना खराब होगा ही फिर भी वही भजन बच्चों को लाकर दिया जा रहा है इसी क्रम में जब सिरसी उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि हां ऐसी शिकायत आ रही है खाने में हमने भी आगे सूचना दे दिया है फिर दोबारा इसकी शिकायत बी ईओ से की गई तो यही कहा कि इसकी शिकायत हमें मिल रही है और हमने भी आगे शिकायत कर दी है जब तक यह ख़बर आला अधिकारियों तक पहुंचे तब तक बहुत बड़ी घटना घट चुकी होगी इससे बचने की जरूरत है और बच्चों के भविष्य को बचाने की जरूरत है बच्चों की जिंदगी को बचाने की जरूरत है