
कोरबा जिले के भु विस्थापितो को नौकरी व मुवाबजा देने की मांग को लेकर कोयला एवं खनन मंत्री जी किशन रेड्डी को चर्चा कर भू स्थापितों की समस्या से अवगत कराया गया।
अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की मोदी की सरकार है और ननकी राम कंवर ने पूर्व में लगातार छत्तीसगढ़ प्रदेश के भ्रष्टाचार कोयला घोटाला , शराब घोटाला, महादेव घोटाला, डीएमएफ घोटाला, पीएससी घोटाला जैसे कई प्रकार के घोटाले को सामने लाकर केंद्र की मोदी सरकार को अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में कार्रवाई कराया गया। जिससे करीब सैकड़ो अधिकारी जेल की हवा खा रहे हैं और भ्रष्टाचार के विरोध छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन पाई है। इसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि कोयला चोरी का मामला फिर से कोरबा जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर के शिकायत पर मोदी सरकार पुन: जांच कराएगी और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होने की संभावना लगाई जा रही है।