
अज्ञात आरोपी के खिलाफ गालीगलौज का मुकदमा
लालगंज, प्रतापगढ़। मोबाइल फोन पर गालीगलौज करने को लेकर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के अगई खारा का पुरवा गांव निवासी रवि तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि ग्यारह जून की शाम करीब साढ़े सात बजे उसकी पत्नी के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके गाली व जान से मारने की धमकी दी। जांच के बाद पुलिस ने शनिवार की देर शाम अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।