
चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट व धमकी का केस
लालगंज, प्रतापगढ़। मारपीट गालीगलौज व धमकी को लेकर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के नेवाज खां खानापटटी गांव निवासी मो. शाहीद पुत्र मो. गुलसेर ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि रंजिश में बीस जून को दोपहर दो बजे गांव के कासिम व निजाम पुत्रगण लाल मोहम्मद व कैसरी बानो पत्नी हासिम तथा शब्बो पत्नी निजाम ने उसके दरवाजे पर पहुंचकर गालीगलौज शुरू कर दिया। पीड़ित के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे व उसके परिवार के लोगों को मारापीटा व जान से मारने की धमकी दी। जांच के बाद पुलिस ने रविवार को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।