बलकर पलटने से ऑल्टो कार में सवार 4 लोगो की मौत
चन्दन गुप्ता

सोनभद्र पिपरी थाना क्षेत्र के मकरा मडै़या में रीवां-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार व्यक्तियों की मौत हो गई। सभी अल्टो सवार थे। एनएच से गुजरते वक्त, अचानक से कार पर राखड़ लदा ट्रक पलटने से उनकी मौत हो गई। ट्रक चालक के फरार होने से किसी को घटना की जानकारी नहीं हुई। वहीं मध्यप्रदेश से वाराणसी के लिए जा रहे सदस्यों की तलाश में, मृतकों से जुडा परिवार सुबह से शाम तक उनकी तलाश में जुटा रहा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल गई टवीटर पर परिवार वालों की तरफ से पुलिस को दिए जा रहे लोकेशन का भी कोई नतीजा नहीं निकला। हादसे के 12 घंटे बाद, रविवार की शाम जाकर एक चरवाहे की नजर, पलटी राखड़ लदी ट्रक के नीचे दबी अल्टो कार पर गई, तब जाकर, घटना की जानकारी हो पाई। मौके पर पहुंची पुलिस क्रेन के जरिए पलटे ट्रक को किनारे के साथ ही राख का मलबा हटाने में लगी हुई थी। वहीं, परिवार के लोग तथा मौके पर मौजूद लोगों में गमगीन का माहौल बने हुए था।