
इनरव्हील क्लब पिंक पेटल्स ने महिला दिवस मनाया
गाडरवारा l स्थानीय इनर व्हील क्लबपिंक पेटल द्वारा महिला दिवस पर सीनियर सिटीजन के लिए प्रोग्राम आयोजित किया जिसमें नगर की विभिन्न क्षेत्रों में योगदान करने वाली महिलाओं को आमंत्रित किया गया l जिसमें श्रीमती सर्व श्रीमती मंगला काबरा, मंजू जैन, लीला राव, सुनीता कटहल, रुक्मणी सोनी, प्रीति डागा, रेखा खजांची, संगीता सोनी,ज्योति जैनथाला वाले उपस्थिति रही/ श्रीमती मंगला जी काबरा ने इस अवसर पर दिनचर्या की बहुत सी छोटी-छोटी – बारीकियों, पारिवारिक बातें, धर्माचरण से संबंधित विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा की हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए जिससे वह अपने जीवन को व्यवस्थित बना सकते हैं और भावी पीढ़ी के लिए एक दिशा देने के लिए आवश्यक बताया lआगे की श्रृंखला में क्लब की बहनों द्वारा बौद्धिक विकास और आदि रोचक खेल रखे गए जिसमें सभी ने हिस्सा लिया , इस अवसर पर संस्था की सभी क्षेत्रों में यशस्वी गतिविधियों को सराहा गया l