A2Z सभी खबर सभी जिले की

10 मार्च को रखी जाएगी सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला

10 मार्च को रखी जाएगी सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला

गाडरवारा l विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री 10 मार्च,2024 को 3200 करोड़ की एनटीपीसी नवीकरणीय ऊर्जा लिमिटेड की बरेठी सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 6 बरेठी, 9 मार्च 2024: विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ0 वीरेंद्र कुमार 10 मार्च 2024 को मध्य प्रदेश में एनटीपीसी नवीकरणीय ऊर्जा लिमिटेड की बरेठी सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के बरेठी नवीकरणीय ऊर्जा पार्क स्थित 630 मेगावाट की सौर परियोजना में 3,200 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। इस परियोजना के पूरा होने पर 3 लाख से अधिक घरों को पर्याप्त बिजली मिलेगी। इसे यूएमआरईपीपी मोड-8 के अधीन एमएनआरई नवीकरणीय ऊर्जा पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है।

सतत बिजली उत्पादन की दिशा में बढ़ते इस कदम से यह परियोजना सालाना 12 लाख टन CO2 उत्सर्जन को कम करेगी, जिससे देश की जलवायु प्रतिबद्धताओं और हरित ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

इस परियोजना के चालू होने से न केवल ग्रिड को हरित बिजली की आपूर्ति होगी, बल्कि लाभार्थियों के लिए सस्ती बिजली भी सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही, इस क्षेत्र में परियोजना के निर्माण से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होने में मदद मिल रही है।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!