जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र वसुंधरा अपाटमेंट के नजदीक एक ट्रक चालक को अज्ञात अपराधियो ने बीच nh 33 पर दौड़ा दौड़ा

.जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र वसुंधरा अपाटमेंट के नजदीक एक ट्रक चालक को अज्ञात अपराधियो ने बीच nh 33 पर दौड़ा दौड़ा कर मारा 6 गोली । ट्रक चालक शन्नी कुमार यादव की मौके पर ही हुई मौत । पुलिस जांच में जुटी…
.जमशेदपुर में अज्ञात अपराधियो ने गोलियों की गड़गड़ाहट से सभी को सकते में डाल दिया है । जानकारी के मुतावित अपने ट्रक का पंप बनवाने के लिए nh 33 किनारे सन्नी कुमार यादव गए थे जहा तीन मोटर साइकल पर सवार अज्ञात अपराधियो ने पहले एक गोली मारा फिर अपनी जान बचाने के लिए घायल सन्नी भागने लगा मगर अपराधियो ने दौड़ा कर कुल 6 गोली मार मौके पर ही मौत का घाट उतार दिया और फरार हो गए । जिस घटना के बाद स्थानीय लोगो का एक बड़ा भिड़ वहा जमा होने लगा जहा लोगो ने पुलिस को सूचित की जहा पुलिस पहुंच शव को कबजे में ले जांच सुरु कर दी है ।
बाइट……वचनदेव खुजूर….dsp। पटमदा ।