
रिपोर्टर:आरिफ खान नियाज़ी
आगर-मालवा= कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को कलेक्टर कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं का रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करवाएं। जन-जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से लोगों का यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।
कलेक्टर ने कहा कि जहां आवश्यकता है, वहां स्पीड ब्रेकर, व्हाइट स्ट्रिप, लाइट, गति सीमा बोर्ड का निर्माण करवाया जाए। नेशनल हाइवे पर चिन्हित खतरनाक मोड पर आवश्यक यांत्रिकी सुधार करवाएं। बडौद-आगर-कानड मार्ग पर सड़क पर बहुतायात में झाडियां हैं, इन्हें हटवाया जाए। बैठक में बताया कि आगर शहर में कानड रोड पर लड्डा व खंडेलवाल मॉल के मध्य बडी संख्या में वाहन सड़क पर खड़े होने से यातायात बाधित होता है। कलेक्टर ने सड़क का चौडीकरण करवाने एवं मॉल की पार्किंग खुलवाकर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छावनी झण्डा चौक एवं कृषि उपज मंडी रोड़ पर सड़क पर लगे ठेले, गुमटिया हटवाकर नो पार्किंग झोन निर्धारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में एनएच के पीके मिश्रा, यातायात थाना प्रभारी जगदीश यादव, सीएमओ नगर पालिका आगर श्री पवन कुमार फुल फकीर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।