शांतिभंग और मारपीट के आरोपी शिक्षक को बनाया बीईओः डीईओ अधिकारी बोलेमुझे जानकारी नहीं थी, जल्द ही कार्रवाई करेंगे
मुझे जानकारी नहीं थी, जल्द ही कार्रवाई करेंगे

शांतिभंग और मारपीट के आरोपी शिक्षक को बनाया बीईओः डीईओ बोले- मुझे जानकारी नहीं थी, जल्द ही कार्रवाई करेंगे
सज्जन सिंह शिक्षक -आरोपी
सोनकच्छ थाना क्षेत्र के ग्राम सांवेर में 14 मार्च को दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसमें पटवारी छीतरमल बघेल को सिर में चोंट आई थी। पुलिस ने आरोपी अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष रविंद्र दांगिया, उसकी पत्नी, भाई योगेश और मां रामकुंवरबाई पर मारपीट का केस दर्ज किया था।आरोपी के पिता पूर्व बीआरसी सज्जनसिंह पर पुलिस ने शांति भंग का केस दर्ज गिरफ्तार किया था। साथ ही स्थानीय प्रशासन ने आरोपी के अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की मुहिम शुरु की थी, लेकिन सत्तापक्ष के बड़े नेताओं ने मुहिम को रुकवा दिया था।
आरोपी शिक्षक को बनाया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
देवास जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती ने आदेश पत्र जारी करते हुए सज्जनसिंह को सोनकच्छ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बना दिया। आदेश में उल्लेख किया कि सज्जनसिंह को म.प्र. वित्त कोष संहिता भाग-एक के नियम-125 में निहित् प्रावधानों के तहत् विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सोनकच्छ के आहरण संवितरण अधिकार तत्काल प्रभाव से प्रदान किए जाते है।इस मामले में डीईओ भारतीय से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि प्रकरण के बारे में मुझे जानकारी नहीं थी। जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।