A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेदेशनई दिल्लीमध्यप्रदेशरीवा

रीवा – पूरे देश में आज धूमधाम से मनाया जायेगा ईद का त्यौहार l

भारत में नजर आया ईद का चांद, आज मनेगी ईद-उल-फितर |

भारत में शव्वाल महीने का चांद नजर आ गया है. जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को छोड़कर देशभर में धूमधाम के साथ गुरुवार 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शव्वाल का चांद एक दिन पहले नजर आ गया इसलिए इन दोनों इलाकों में बुधवार 10 अप्रैल को ईद मनाई गई.

रीवा व राजधानी दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों में शव्वाल महीने का चांद नजर आ गया है. बुधवार शाम करीब सवा सात बजे ईद के चांद का दीदार हुआ , गुरुवार 11 अप्रैल को धूमधाम के साथ देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. जामा मस्जिद की चांद कमेटी ने थोड़ी देर पहले ही चांद नजर आने का ऐलान किया है. जामा मस्जिद में गुरुवार सुबह 6:30 बजे और फतेहपुरी मस्जिद में सुबह 7:30 बजे ईद की नमाज होगी.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद का चांद दिखने के बाद सभी देशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है |

ईद-उल-फितर की सबसे खास बात है कि इस त्योहार की तारीख हिजरी कैलेंडर की वजह से साल-दर-साल बदलती रहती है. यह कैलेंडर चांद पर आधारित होता है. इसमें दिनों की गिनती चांद की घटती-बढ़ती चाल के अनुसार की जाती है.

Related Articles

ईद का त्योहार खुशियों और भाईचारे का त्योहार है. इस दिन मुस्लिम लोग सुबह ईद की नमाज पढ़ते हैं. इसके बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी जाती है. इसके साथ ही एक दूसरों के घर जाकर मुंह मीठा भी किया जाता है. मीठे में ईद के दिन के लिए खास सेवइयां, खीर और तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए जाते हैं |

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!