निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराएं – प्रेक्षक जाँच नाकों तथा फ्लाइंग स्क्वॉड को अधिक प्रभावी बनाएं – प्रेक्षक
रीवा 10 अप्रैल 2024. कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में लोकसभा चुनाव के नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात सामान्य प्रेक्षक श्री संजीव कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराएं। आप सभी ने कुछ ही महीने पूर्व सफलतापूर्वक विधानसभा चुनाव संपन्न कराए हैं। सभी नोडल अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियाँ सुचारू संचालित हैं। निर्वाचन की टीम पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। निर्वाचन के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदतन अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।
रीवा 10 अप्रैल 2024. – लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान 26 अप्रैल को कराया जाएगा। मतदान के लिए बनाए गए 2014 मतदान केन्द्रों में मतदान दल तैनात रहेंगे। जिले के 344 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों तथा 12 वर्नलेबिल मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के साथ माइक्रो प्रेक्षक भी तैनात रहेंगे। मतदान कर्मियों तथा माइक्रो प्रेक्षकों का प्रथम रेण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक तथा पुलिस प्रेक्षक की उपस्थिति में रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। प्रथम रेण्डमाइजेशन के बाद मतदान दल विधानसभावार गठित कर दिए गए हैं। द्वितीय रेण्डमाइजेशन में इन्हें मतदान केन्द्रवार रेण्डमाइज करके तैनात किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने मतदान दलों के गठन तथा माइक्रो प्रेक्षकों की तैनाती के संबंध में जानकारी दी। रेण्डमाइजेशन के समय सामान्य प्रेक्षक श्री संजीव कुमार, पुलिस प्रेक्षक श्री योगेश कुमार गुप्ता तथा व्यय प्रेक्षक श्री अखिलेन्द्र प्रताप यादव उपस्थित रहे। रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल द्वारा पूरी की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, सभी एसडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले उपस्थित रहे।