
सिसवा बाजार_ महराजगंज_ वन्दे भारत लाइव न्यूज़ से_ रवि कुमार कि रिपोर्ट_ महराजगंज के निचलौल विकास खण्ड के ग्राम सभा बढ़या में जो जल जीवन मिशन के तहत पानी की पाइप इंटरलाॅकिंग को हटाकर लगाया गया फिर इंटरलाॅकिंग को सही तरीके से नहीं किया गया ग्रामीणों द्वारा इंटरलाॅकिंग कार्य को रोका गया है ग्रामीणों का आरोप है कि एक आदमी कोई आये थे बोल रहे हैं कि ऐसे ही होगा करवाना है तो बोलो इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि ठेकेदार द्वारा कार्य को सही तरीके से करवाने में रूचि नहीं है| इससे यह भी स्पष्ट हो रहा है कि जिम्मेदार मौन है नहीं तो इंटरलाॅकिंग कार्य में ऐसा धांधली नहीं हुआ होता |