छत्तीसगढ़

ज्योतिषी को वन विभाग ने किया गिरफ्तार, तोते से करा रहा था चुनाव में हार-जीत की भविष्यवाणी…

चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी कर रहे एक तोते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया...

तमिलनाडु।। घटना तमिलनाडु की है, जहां वन अधिकारियों ने तोते के मालिक पर जुर्माना लगाने की तैयारी भी कर ली है। खबर है कि तोते ने विपक्षी गठबंधन INDIA के खिलाफ खड़े PMK उम्मीदवार के जीतने की बात कही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तोते ने भविष्यवाणी की थी कि तमिलनाडु की कुड्डलोर लोकसभा सीट से PMK के उम्मीदवार थंकर बचन चुनाव जीतेंगे। खास बात है कि PMK राज्य में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

अब इस भविष्यवाणी के बाद ज्योतिषी को पक्षी को कैद कर रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, फॉरेस्ट रेंजर जे रमेश दावा कर रहे हैं कि तोते की Wildlife (Protection) Act के तहत Schedule II species में रखा गया है। ऐसे में उन्हें कैद कर रखना अपराध है। अधिकारियों का कहना है कि उसे चेतावनी और जुर्माने के बाद छोड़ा जा सकता है, जो बढ़कर 10 हजार रुपये तक जा सकती है। PMK चीफ अंबुमणि रामदास ने इसे डीएमके का हार का डर करार दिया है।

(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!