छत्तीसगढ़

सौ करोड़ की ठगी, पति-पत्नी संस्था बंद कर फरार…

रकम दोगुनी करने का झांसा देकर बिलासपुर में करीब 100 करोड़ रूपए की ठगी का मामला सामने आया है

बिलासपुर। रकम दोगुनी करने का झांसा देकर बिलासपुर में करीब 100 करोड़ रूपए की ठगी का मामला सामने आया है. इसने बड़े फ्रॉड की रकम सुनकर ही बिलासपुर पुलिस शॉक्ड है. अब न्यायधानी में इस पूरे फ्रॉड की चर्चा है. दरअसल 3 साल पहले बिलासपुर के राधिका विहार में निदान माइक्रो फाउंडेशन के नाम से एक संस्था खुली. संस्था के प्रमुख मानस रंजन मिश्रा उनके पति प्रभा मिश्रा संचालन करते थे. इनके झांसे में आकर डबल रिटर्न के लालच में लोगों ने यहां खूब इनवेस्टमेंट किया, लेकिन अब ये फरार हो चुके है और पुलिस इनकी तलाश कर रही है.

बिलासपुर पुलिस ने उक्त डायरेक्टर दम्पत्ति समेत अन्य के खिलाफ सरकंडा थाने में मामला दर्ज कर लिया है. संस्था में काम करने वाले कर्मचारी वीरेंद्र मसीह ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यहां कई बड़े कारोबारियों के साथ-साथ कई सरकारी कर्मचारियों ने भी पैसे डबल करने के लालच में पैसा लगाया है.

(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!