
कोरबा लोकसभा सीट के लिए आईटीआई कॉलेज में 04/06/2024 सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो गई है भरतपुर सोनहत विधानसभा में पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 2004 से 24 वोट से आगे चल रही है कोरबा में 27 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग 7 में को शुरू हुई थी इसमें मुख्य मुकाबला भाजपा से सरोज पांडे और कांग्रेस से जो सी महंत के बीच होगा इस लोकसभा सीट में 75.63 पर्सेंट वोटिंग हुई है चार जिले में 142 राउंड में होगी गिनती कोरबा विधानसभा में 18 राउंड रामपुर विधानसभा में 21 राउंड पाली थाना कर विधानसभा में 22 राउंड कटघोरा विधानसभा में 19 राउंड जीपीएम में 18 एमबीसी में 12 राउंड और कोरिया बैकुंठपुर में 17 समेत कुल 142 राउंड में गिनती होगी तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था है मतगणना स्थल पर 500 जवान की तैयारी की गई है भारतीय जनता पार्टी से सरोज पांडे की लाइव मतगणना रिपोर्ट 53.01% वोट 99957 वोट से बीजेपी आगे चल रही है ज्योत्सना महान कांग्रेस से 35.4 पर्सेंट वोट 66667 वोट मिला श्याम सिंह मरकाम को 7.7 पर्सेंट वोट 14562 वोट मिला बने रहिए वंदे भारत लाइव टीवी के साथ हम आपको पाल-पाल के अपडेट देते रहेंगे अभी सुबह 10:02 मिनट की ईस्ट रिपोर्ट यह है