भैरोगंज थाना प्रभारी भरत कुमार जी के निर्तत्व में हुआ शान्ति समिति का बैठक।
पुलिस अधीक्षक महोदय, बगहा के निर्देशानुसार आगामी पर्व रामनवमी/ईद को देखते हुए शान्तिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए आज दिनांक-08.04.2024 को भैरोगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बेतिया:- बिहार :- भैरोगंज थाना से राहुल गुप्ता कि रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक महोदय, बगहा के निर्देशानुसार आगामी पर्व रामनवमी/ईद को देखते हुए शान्तिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए आज दिनांक-08.04.2024 को भैरोगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
भैरोगंज थाना प्रभारी भरत कुमार जी के निर्तत्व हुआ जिसमे तमाम जन प्रतिनिधि गण, नाडा पंचायत के मुखिया श्री मुन्ना दास जी,सरपंच पति मनोज यादव जी नाडा , जय प्रकाश यादव जी,BDC, अलि अहमद जी ,टुन्नु पांडेय जी,आए हुवे थे,शांति समिति बैठाने का उद्देश्य, चैत राम नवमी, छठ पूजा, ईद, आचार्य संहिता को लेकर गांवो में शांति बनाने के लिए D,J नहीं बजेगा, बिना किसी लाईसेंस ,,हेलमेट के बिना वाहन नहीं चलाना है अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर गांवो मे दंगा फसाद कर रहा है तो पुलिस प्रशासन को सूचित किया जाय
“बगहा पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर है”