
कटनी, रीठी।।GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI,
विक्रम संवत 2081 चैत्र नवरात्र के पर्व पर रीठी नगर में भव्य व दिव्य धार्मिक आयोजन का शुभारंभ नौ देवियों के नगर भ्रमण के साथ हो गया है। मंगलवार को चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस देवी पुराण की कलश यात्रा के साथ पुराण भी प्रारंभ होगा और माता खेरमाई परिसर में नौ देवी की स्थापना भी आज मंगलवार को प्रातः कालीन बेला में काशी के विद्वान करेंगे। साथ ही शत चंडी महायज्ञ की शुरुआत भी होगी।
कार्यक्रम संयोजक विपिन तिवारी ने बताया कि पुलिस थाना के सामने स्थित माता खेरमाई का यह प्राचीन मंदिर है जहां पर माता हर लोगों की मनोकामना पूरी करती है और पूरा नगर श्रद्धापूर्वक अपनी मन्नत पूरी करने के लिए यहां आता है। बीते दिनों यह निर्णय लिया गया कि मंदिर परिसर में ही नौ देवियों की प्राण प्रतिष्ठा चैत्र नवरात्र पर की जाए साथ ही देवी पुराण और शत चंडी पाठ का भी आयोजन होगा। सोमवार को मूर्तियों का नगर भ्रमण एवं अन्य पूजन किया गया। श्री तिवारी ने बताया कि देवी पुराण के वक्ता कथा व्यास डॉक्टर रजनीश शास्त्री होंगे जो लगातार 9 दिनों तक अपनी वाणी से लोगों को माता देवी के संबंध में विस्तार से बताएंगे। कलश यात्रा सुबह 7:00 बजे खेरमाई माता परिसर से निकाली जाएगी और जगह-जगह कथा व्यास एवं यात्रा का स्वागत किया जाएगा। कलश यात्रा में बालिकाओं का गरबा प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगा। सोमवार को मूर्तियों के नगर भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
आयोजन को सफल बनाने की अपील जगदीश अग्रवाल, संतोष पटेल, सिद्धार्थ सोनी, अंकुश सोनी, बिंजन श्रीवास, अज्जू पटेल, नंदराम सैनी, प्रभु नारायण दुबे, गुलाब सिंह, राजेश कंदेले, हैप्पी अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सतीश बिलैया, शिवकुमार गुप्ता, कंछेदी पटेल, सुंदर पटेल, दुज्जी पटेल, मनोज पाटकर, मुकेश पटेल, प्रदीप खर्द, कन्हैया बर्मन, सुरेंद्र साहू, कृष्ण कुमार गुप्ता, सुनील दुबे, नंदू अग्रवाल सहित अन्य जनों ने की है।