
प्रतापपुर मार्ग कोराव रोड मांडा खास में सड़क के बगल नाली न होने से लोगो के घर का पानी सड़क पर आ रहा है जिससे सड़क टूट रही है नाली की शिकायत किया गया ग्राम विकास अधिकार विजेंद्र शुकूला ने कहा की हाइवे सड़क के किनारे ग्राम सभा में नाली बनवाने का कोई बजट नही है सड़क टूटने से आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है और कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है