A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedउत्तर प्रदेश

कंबाइन की टक्कर से टूटा बिजली का खंभा, छह एकड़ गेहूं जला।

पीलीभीत। पूरनपुर में कंबाइन की टक्कर से हाईटेंशन लाइन का खंभा टूटकर गिरने से किसान की छह एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने खेत की जुताई कर आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड आग बुझने के बाद पहुंची। उधर, कंबाइन को कब्जे में लेने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं दूसरी जगह आग की घटना से किसान की दो बीघा नरई जल गई।

घटना मुझा मार्ग पर रविवार को दोपहर करीब 11:30 बजे की है। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल की कटाई के लिए कंबाइन ले जाई जा रही थी। इसी दौरान कंबाइन की टक्कर से हाईटेंशन लाइन का खंभा टूट कर गिर गया। इस दौरान तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से गांव औरंगाबाद निवासी राजू की खेत में खड़ी छह एकड़ फसल जल गई।

ग्रामीणों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। किसानों ने झाड़ियों की डालियों से और ट्रैक्टरों से खेत की जुताई कर बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। सूचना पर पुलिस भी पहुंची।
कंबाइन को कब्जे में लेने की कोशिश में कंबाइन चालक की दरोगा से जमकर नोकझोंक हुई। बाद में पुलिस ने कंबाइन को एक चावल मिल मेंं खड़ा करा दिया। सूचना पर तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!