A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़
आमनदुला विद्यालय प्रांगण मे लगे पेपर ब्लॉक चढ़ा भ्रस्टाचार के भेट
जिला सक्ती जनपद पंचायत मालखरौदा के आने वाले ग्राम पंचायत आमनदुला के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण मे फाइवर ब्लॉक का घटिया निर्माण किया गया ब्लॉक को लगे हुऐ अभी 1महीना नही हुआ और टूटता फटता नजर आ रहा है मसाला भी सीमेंट मिलाकर डाला जाना था। लेकिन ठेकेदार ने ऐसा कुछ नहीं किया। ठेकेदार की ओर से गली में केवल तीन इंच गटका डाला गया है, इसके ऊपर डाले जाने वाले मसाले की जगह भी बगैर सीमेंट मिलाए खाली रेत से काम चलाया गया और न ही ब्लॉक के किनारे बजरी का बोर्डर दिया गया और स्कुल शिक्षक जी से बातचीत करने पर पता चला की चावल के ट्रक के चलने से टुटा हुआ है ट्रक चलने से यह हाल है तो सोचिए आगे क्या होगा इस पर लाखो रूपयें का घोटाला किया गया है इस पर जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करती है
