महाठग शिवा साहू के एजेंट के रूप में काम कर रहे कृष्णा निराला पर एफ आई आर कब ?

सारंगढ़ : पुरे छत्तीसगढ़ में माहाठग के नाम से प्रचलित शिवा साहू को पुलिस FIR के 25 दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है, हालांकि इस मामले में पुलिस नें शिवा साहू के पिता टीकाराम साहू और उसके राइटहैंड मिथलेश साहू सहित एक और अन्य आरोपी बृदा साहू को गिरफ्तार कर चुकी है! लेकिन मुख्य आरोपी शिवा साहू सहित दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे है, सरसींवा पुलिस नें शिवा साहू के 15 लग्जरी गाड़ियों को भी जप्त किया हैं, जिसकी अनुमानित क़ीमत लगभग 6 करोड़ बताई जा रहीं है! वहीं इस मामले में एक और मोड़ आ गया है, सरसींवा पुलिस और पत्रकारो के सामने शिवा साहू के राइटहैंड मिथलेश साहू नें इस पुरे मामले में संलिप्त एक और व्यक्ति का नाम सामने लाया है, मिथलेश साहू नें बताया की हरदी निवासी कृष्णा निराला भी उसके साथ एजेंट के रूप में काम करता था, और उसका शिवा साहू के साथ लगभग एक करोड़ से अधिक राशि का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुआ हैं,
कौन है एजेंट कृष्णा निराला ?
सारंगढ़ हरदी निवासी कृष्णा निराला एक ढाबा संचालक है, और इसने अपने एक जमीन को सारंगढ़ के एक व्यपारी के पास बेच दिया और उसी पैसे से इसने हरदी बायपास मार्ग में एक आलीशान ढाबा बनवाया जिसकी अनुमानित क़ीमत लगभग 70 से 80 लाख बताई जा रहीं है, साथ ही इसने कुछ महीने पहले ही एक लग्जरी कार टाटा हेरियर भी खरीदा है, जिसकी अनुमानित क़ीमत लगभग 28 लाख बताई जा रहीं है, जिसमे लगभग तेरह लाख कृष्णा नें डाउन पेमेंट दिया था और लगभग 15 लाख फाइनेंस में हैं, कृष्णा निराला का महाठग शिवा साहू के साथ एक करोड़ से ऊपर का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सहित करोड़ों रूपये का लेन देन बताया जा रहा है, बताया ये भी जा रहा है कृष्णा निराला अपने आस पास सहित सारंगढ़ के कई भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर शिवा साहू के पास पैसा लगाया है, जिसमे आधे से ज्यादा शासकीय कर्मचारी बताये जा रहे हैं,
सारंगढ़ के पत्रकारों नें कृष्णा निराला के चल अंचल सम्पति सहित शिवा साहू के साथ हुए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कई जाँच की मांग की
सारंगढ़ के पत्रकारों नें जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर महाठग शिवा साहू के एजेंट कृष्णा निराला के चल अचल सम्पति सहित शिवा साहू के साथ हुए ट्रांजेक्शन और कृष्णा निराला के बैंक खातों से किस किस व्यक्ति के खाते में पैसो का ट्रांजेक्शन किया गया है, इसकी जाँच की मांग की साथ ही मामले की शिकायत राष्ट्रपति, आर्थिक अपराध शाखा, इन कम टैक्स डिपार्टमेंट में करने की बात कही!
एजेंट कृष्णा निराला के पास कहाँ से आये करोड़ों रूपये ?
बताया जाता हैं कुछ महीने पूर्व तक कृष्णा निराला के पास एक दो पहिया वाहन था, और वह उस बाइक से आना जाना करता था, लेकिन कुछ ही महीनों में कृष्णा निराला के पास इतने पैसे आ गए की उसने हरदी दानसरा के पास एक आलीशान ढाबा बनवाया जिसकी क़ीमत लगभग 70 से 80 लाख बताई जा रहीं है, साथ ही उसने एक लग्जरी कार भी ख़रीदा है, जिसकी अनुमानित क़ीमत लगभग 28 लाख बताई जा रहीं है, साथ ही शिवा साहू को कृष्णा निराला नें एक करोड़ से अधिक पैसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से दिए है, और सूत्र बताते है कृष्णा निराला के पास इतने सारे पैसे शिवा साहू के साथ मिलकर काम करने के बाद आये!शिवा साहू के एजेंट कृष्णा निराला लोगों को बताते फिर रहा है की उसने ये सब अपने जमीन को बेंच कर किया, लेकिन जिस जमीन को कृष्णा निराला नें बेचा है उसकी क़ीमत इतनी भी नहीं है की ओ उस पैसे से आलीशान ढाबा, लग्जरी गाड़ी, और शिवा साहू को एक करोड़ से अधिक रूपये दे पाए |