Uncategorized

जोधपुर में साढ़े 3 हजार वोटर घर से करेंगे मतदान

वंचित रहे तो 22-23 अप्रैल को भी दे सकेंगे वोट; 14 से 21 अप्रैल तक चलेगी होम वोटिंग

जोधपुर
लोकसभा चुनाव में जोधपुर जिले में 3476 वरिष्ठ जन और दिव्यांग घर पर ही होम वोटिंग सुविधा के तहत मतदान करेंगे। होम वोटिंग सुविधा की पिछले विधानसभा चुनाव से हुई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) गौरव अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव में होम वोटिंग की सुविधा ऐसे मतदाताओं को मिलती है जो 85 वर्ष से अधिक हो या 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता श्रेणी विशेष योग्यजन है। उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी घर घर जाकर होम वोटर की सुविधा के लिये योग्य मतदाताओं को इसके बारे में जानकारी दी व पंजीकरण किया।

14 अप्रैल से शुरू होगी दूसरे चरण की होम वोटिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग के लिये स्पेशल वोटिंग टीम बनाई गई है। यह टीमें घर पर जाकर मतदान करवाएगी। उन्होंने बताया कि ये सभी टीमें राजनीतिक दलों की और उनके उम्मीदवारों की मौजूदगी में पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से मतदान कराने के लिये मतदाताओं के घर जाएगी। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की होने वाली होम वोटिंग के लिये रजिस्ट्रेशन 2 अप्रैल को पूरा हो चुका है। 14 से 21 अप्रैल तक होम वोटिंग होगी। किसी कारण से मतदाता होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरे दौर में 22 व 23 अप्रैल को घर पर वोट कर सकेंगे।

जिले में 3476 वरिष्ठजन व दिव्यांगजन करेंगे होमवोटिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में फलोदी विधानसभा में 352 वरिष्ठ नागरिक व 41 दिव्यांगजन, लोहावट में 248 वरिष्ठ नागरिक व 60 दिव्यांगजन, शेरगढ में 233 वरिष्ठ नागरिक व 49 दिव्यांगजन, ओसिंया में 257 वरिष्ठ नागरिक व 50 दिव्यांगजन, भोपालगढ में 314 वरिष्ठ नागरिक व 69 दिव्यांगजन, सरदारपुरा में 205 वरिष्ठ नागरिक व 94 दिव्यांगजन, जोधपुर शहर में 220 वरिष्ठ नागरिक व 27 दिव्यांगजन, सूरसागर में 275 वरिष्ठ नागरिक व 59 दिव्यांगजन, लूणी में 498 वरिष्ठ नागरिक व 57 दिव्यांगजन एवं बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 299 वरिष्ठ नागरिक व 70 दिव्यांग जनों को होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!