A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

हजरत गैबशाह बाबा के आस्ताने पर, दूसरे दिन कव्वालो ने पेश किये सूफियाना और देशभक्ति के कलाम स्थान डग जिला झालावाड़ राजस्थान रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम डग हजरत बाबा गैब सहाब रहमतुल्ला अलैह के आस्ताने मुबारक पर तीन दिवसीय उर्स के दूसरे दिन मंगलवार को ईशा नमाज बाद प्रथम व दूसरे दिन सरफराज अनवर साबरी जलालाबाद ने करम है यार में तफसील बदल जाती है ,निस्बत अच्छी हो तो ,तकदीर बदल जाती है, , व जब तक सांस बाकी , तब तक जिंदगी बाकी है ,शब्बीर सदाकत साबरी कपासन वाले ने मेरे कुनबे के लिए, एक रोटी काफी है , अगर तू, उसमें बरकत रख दे, सहित देश भक्ति और सूफियाना कलाम पेश कर समां बांधा, गैब शाह बाबा के मेले में हिंदू मुस्लिम भी पहुंचे, आस्ताने मुबारक पर चादर पेश कर मुल्क में ,अमन चैन ,कायम रहने, सलामती, खुशहाली व तरक्की की दुआ मांगी, मेले में बड़ी संख्या में बहोद, चोमेला, पगारिया, सुसनेर, आगर सहित कई गांव के लोगों ने शिरकत की ,उर्स मेले में मनोरंजन साधनों का भी लुप्त उठाकर, जमकर खरीदारी की, कव्वाली महफिल में लोगों ने कव्वालों को नजराना भी पेश किया ,पंचायत मेंबर मुकेश वर्मा, भग्गा लाल व साथियों ने उर्स कमेटी सदर आजम खान ,पूर्व सदर अब्दुल वकील, शेर खान, मुस्तकीम खान, जब्बार खान, सहित अन्य अतिथियो का इस्तकबाल कर दस्तारबंदी की, उर्स मैं थाना अधिकारी सी आई मुकेश कुमार मीणा, ए एस आई लाल सिंह द्वारा माकूल व्यवस्था की गई, व तीन को अनीस नवाब अहमदाबाद उम्दा कलाम पेश करेंगे,साथ ही बाहर से आए जायरिनों के लिए सहरी व इफ्तार की माकुल व्यवस्था भी उर्स कमेटी द्वारा की गयी,

हजरत गैबशाह बाबा के आस्ताने पर, दूसरे दिन कव्वालो ने पेश किये सूफियाना और देशभक्ति के कलाम

स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम

डग हजरत बाबा गैब सहाब रहमतुल्ला अलैह के आस्ताने मुबारक पर तीन दिवसीय उर्स के दूसरे दिन मंगलवार को ईशा नमाज बाद प्रथम व दूसरे दिन सरफराज अनवर साबरी जलालाबाद ने करम है यार में तफसील बदल जाती है ,निस्बत अच्छी हो तो ,तकदीर बदल जाती है, , व जब तक सांस बाकी , तब तक जिंदगी बाकी है ,शब्बीर सदाकत साबरी कपासन वाले ने मेरे कुनबे के लिए, एक रोटी काफी है , अगर तू, उसमें बरकत रख दे, सहित देश भक्ति और सूफियाना कलाम पेश कर समां बांधा, गैब शाह बाबा के मेले में हिंदू मुस्लिम भी पहुंचे, आस्ताने मुबारक पर चादर पेश कर मुल्क में ,अमन चैन ,कायम रहने, सलामती, खुशहाली व तरक्की की दुआ मांगी, मेले में बड़ी संख्या में बहोद, चोमेला, पगारिया, सुसनेर, आगर सहित कई गांव के लोगों ने शिरकत की ,उर्स मेले में मनोरंजन साधनों का भी लुप्त उठाकर, जमकर खरीदारी की, कव्वाली महफिल में लोगों ने कव्वालों को नजराना भी पेश किया ,पंचायत मेंबर मुकेश वर्मा, भग्गा लाल व साथियों ने उर्स कमेटी सदर आजम खान ,पूर्व सदर अब्दुल वकील, शेर खान, मुस्तकीम खान, जब्बार खान, सहित अन्य अतिथियो का इस्तकबाल कर दस्तारबंदी की, उर्स मैं थाना अधिकारी सी आई मुकेश कुमार मीणा, ए एस आई लाल सिंह द्वारा माकूल व्यवस्था की गई,
व तीन को अनीस नवाब अहमदाबाद उम्दा कलाम पेश करेंगे,साथ ही बाहर से आए जायरिनों के लिए सहरी व इफ्तार की माकुल व्यवस्था भी उर्स कमेटी द्वारा की गयी,

 

Related Articles

 

 

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!