
थाना मझगवां पुलिस ने अवैध कट्टा कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी मझगवां निरीक्षक आदित्य नारायण धुर्वे व उनकी टीम के द्वारा एक आरोपी को एक नग लोहे का देशी कट्टा एवं एक नग जिंदा कारतूस के साथ पकडा।
रात्रि मे थाना मझगवां पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा कस्बा भ्रमण दौरान सूचना प्राप्त हुई कि चितहरा मोड मे एक व्यक्ति अवैध कटटा लिये हुये वारदात की नियत से कहीं जाने की फिराक में खडा है, विश्वसनीय मुखबिर की सूचना होने से सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना मझगवां पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर संदेही दीपक ऊर्फ मुन्नू अग्निहोत्री पिता भास्कर प्रसाद अग्निहोत्री उम्र 26 साल निवासी ग्राम अमिरती थाना धारकुण्डी जिला सतना, म०प्र० को अभिरक्षा मे लेकर उसके कब्जे से एक नग लोहे का 12 बोर का देशी कट्टा एवं एक नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी दीपक ऊर्फ मुन्नू अग्निहोत्री पिता भास्कर प्रसाद अग्निहोत्री उम्र 26 साल निवासी ग्राम अमिरती थाना धारकुण्डी जिला सतना, म०प्र०
जप्त सामग्री एक नग लोहे का 12 बोर का देशी कट्टा एवं एक नग जिंदा कारतूस
धारा 392, 394, 397 ता०हि0 25/27 आर्म्स एक्ट
अप.क्र. 125/20 घारा 294 धारा 294,323, 324, 506 ता०हि०
अप.क्र. 184/22 घारा 294, 323, 506 ता०हि०
4. थाना मझगवां अप.क्र.99/24 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट 11/13 एडी एक्ट
5. थाना धारकुण्डी- अप.क्र. 84/2021 धारा 341, 294, 506, 327 ता०हि०