


जमशेदपुर साकची हांडी लाइन मनोहर चाट के मालिक एवं मधुरी के प्रशंसक पप्पू सरदार ने अपने दुकान में गणेश पूजा कवाकर मधुरी का जन्मदिन मनाया।साथ हीलोगो को मतदान के लिए जागरूकता के लिए पोस्टर भी लगाया है। दुकान में मिटी का पुतला से पाट दिया गया है ।पप्पू सरदार लगातार 28 बर्ष से उनका जन्मदिन मानते आरहे हैँ। बुधवार को जन्मदिन के उपलक्ष में मनोहर चाट के दुकान में मुफ्त में चाट का बितरण किया जायेगा।