
श्रद्धालु बोले… गुंडे तो शहरों में होते ही हैं, लेकिन इतने मददगार पहली बार देखे….
उज्जैन:मुंबई से परिवार के साथ उज्जैन दर्शन करने आये वकीलों के साथ कालभैरव पार्किंग में बदमाशों ने प्रसाद न खरीदने की बात को लेकर लोहे की रॉड, डंडों से मारपीट की और बच्चों के कपड़े फाड़कर महिलाओं से अभद्रता की थी।
मामले में भैरवगढ़ पुलिस ने 4 बदमाशों के खिलाफ 9 अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया और कालभैरव मंदिर के आसपास 40 अवैध दुकानों को जमींदोज भी कर दिया है। पुलिस, प्रशासन व मीडिया के सहयोग से मुंबई के श्रद्धालु संतुष्ट हैं और उनका कहना है कि कुछ गुंडे तो हर शहर में होते हैं लेकिन इतने मददगार पहली बार देखे हैं।
यह था मामला
अमरदीप भट्टाचार्य पिता रमेश 43 वर्ष निवासी मुं्रबई अपने भाई ऋषिकेश भट्टाचार्य, पत्नी अनुपमा, भाभी सेजल, बच्चे जीन, युवराज, नेत्र, इशिप्ता बैनर्जी के साथ 29 मार्च को उज्जैन दर्शन करने आये थे। 31 मार्च की सुबह वह मैजिक वाहन में बैठकर कालभैरव मंदिर में दर्शनों को पहुंचे थे।
यहां पार्किंग संचालक राजू ने उनसे प्रसाद खरीदने का दबाव बनाने के साथ पार्किंग के 200 रु. की मांग कर विवाद किया था। दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने एकत्रित होकर लोहे की रॉड, डंडे, पाइप से हमला कर अमरदीप को गंभीर घायल कर दिया। बदमाशों ने महिलाओं-बच्चों से भी अभद्रता,मारपीट की कपड़े भी फाड़ दिये थे। मैजिक चालक कमल पुलिस की मदद से वहां से सभी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था।
हफ्तावसूली, छेड़छाड़ व पास्को एक्ट भी लगा
घटना के बाद पुलिस व प्रशासन ने नगर निगम के साथ कालभैरव मंदिर के बाहर स्थित 40 अवैध दुकानों को जेसीबी की मदद से जमींदोज करवा दिया। भैरवगढ़ पुलिस ने नेत्रा भट्टाचार्य पति अमरदीप निवासी ए विंग विक्ट्री हाईट्स अपार्टमेंट, सुविधा स्कूल के सामने गौराई-1 बोरीवली मुंबई की रिपोर्ट पर राजाभाटी, हर्ष, आकाश सहित राजाभाटी के अन्य साथियों के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 327, 341, 354, 34, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7 व 8 के तहत केस दर्ज किया और दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों को सजा जरूर कराऊंगा
घटना में घायल अमरदीप भट्टाचार्य ने कहा कि धार्मिक नगरी में हमारे साथ हुई घटना से परिवार के सभी लोग घबरा गये थे। हमें भी कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या होगा, लेकिन सबसे पहले मीडिया फिर पुलिस और उसके बाद प्रशासन के साथ ही शहर के वकीलों का पारिवारिक सहयोग मिला उसने हमारी हिम्मत बढ़ा दी। हमें ऐसा नहीं लगा कि किसी दूसरे शहर में हैं। इसके लिये कलेक्टर, एसपी और मीडिया को धन्यवाद।
इस शहर के लोग इतने सहयोगी और मददगार हैं अब हर बार परिवार के साथ यहां दर्शन करने जरूर आएंगे। गुण्डे बदमाशों द्वारा जो हरकत की गई है उनके खिलाफ पुलिस ने ठीक कार्रवाई की और केस भी सही दर्ज किया है। मैं आरोपियों को सजा जरूर कराऊंगा।