
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
डीग जिले के कस्वा कामां में राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना की टीम को सूचना मिली कि करमुकाबास के रोड पर एक मृत गाय पड़ी है !
हमारी संपूर्ण टीम मौके पर पहुंची और गाय के मालिक को उसके गांव से लेकर आए !
मौके पर गाय का अंतिम संस्कार किया गया और गाय के मालिक ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती ना करेगा यह उन्होंने आश्वासन दिया
मौके पर संजय भारती राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना प्रदेश संयोजक, गौरी सिंधु उद्यन, अभिषेक पंजाबी राजपूत, राजेंद्र गुर्जर कांवाडा, बांगड़ पहलवान, ओमकार गुर्जर कांबड़ा, छैल बिहारी गुर्जर कनवाडा, वीर सिंह गुर्जर कनवाडा, सुरेंद्र गुर्जर विलोंद,सनी पंजाबी कामुकाबास, कछुआ उर्फ अभिषेक, साहिल खटीक, यह सभी टीम के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे !