
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती-2025 के विज्ञापन अंतर्गत विभिन्न 10 विषयों के पदों की अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में संशोधन संबंधी शुद्धि पत्र जारी किया गया है। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि 17 जुलाई 2025 को विज्ञापन संख्या 7/2025-26 जारी किया गया था। इसके तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए वरिष्ठ अध्यापक के 10 विषयों के कुल 6500 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से 17 सितंबर 2025 तक आमंत्रित किए गए हैं।
कार्मिक विभाग द्वारा 5 अगस्त 2025 को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम 2021 में अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में संशोधन किया गया है। इस संशोधन के बाद, विज्ञापित किए गए 10 विषय के पदों की संशोधित अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के संबंध में आयोग की वेबसाइट पर शुद्धि पत्र संख्या 09/2025-26 जारी किया गया है। अभ्यर्थी इस शुद्धि पत्र का अवलोकन आयोग की वेबसाइट पर कर सकते हैं। विज्ञापन की अन्य शर्तें यथावत रहेंगी।