A2Z सभी खबर सभी जिले कीआजमगढ़

आजमगढ़: सांसद निरहुआ की उपस्थिति में मीडिया को दी गई गाली

आजमगढ़: सांसद निरहुआ की उपस्थिति में मीडिया को दी गई गाली

आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लाटघाट में बीते गुरुवार शाम को भारतीय जनता पार्टी द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उस कार्यक्रम में क्षेत्र के पत्रकार न्यूज कवरेज करने गए हुए थे उसी दौरान पत्रकार को गाली गलौज और धमकी दी गई। जिसको लेकर जनपद के पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त हो गया है। गाली गलौज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस घटना को लेकर काफी निंदा कर रहे हैं । इस संबंध में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव निवासी पीड़ित पत्रकार आनंद गौड़ पुत्र नर्वदेश्वर गौड़ ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक प्रार्थना पत्र सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि भाजपा द्वारा गुरुवार शाम को लाटघाट बाजार में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के सदर लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ आए हुए थे, पूर्व विधायक वंदना सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा के साथ ही भाजपा के अन्य नेतागण भी मौजूद थे समाचार को कवरेज करने के लिए क्षेत्र के पत्रकार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। समाचार संकलन के दौरान गड़ेरूआ गांव निवासी उधम सिंह पुत्र अशोक सिंह द्वारा प्रार्थी के साथ हाथापाई करते हुए समाचार संकलन से रोकते हुए भद्दी भद्दी गालियां देते हुए आंख निकालने व जान से मारने की धमकी दी गई। जब प्रार्थी इस प्रकरण के संबंध में जीयनपुर कोतवाली पर सूचना देने जा रहा था, इस दौरान भाजपा नेता और कई स्कूलों के प्रबंधक द्वारा प्रार्थी को फोन पर धमकी दी गई और बताया गया कि अगर हमारी शिकायत पुलिस से करेंगे तो हम आपके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजवा देंगे। पीड़ित पत्रकार आनंद गौड़ ने गाली गलौज व धमकी देने वाले उधम सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली पर लिखित तहरीर देकर पुलिस से उचित कार्यवाही का मांग किया है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। एक तरफ जहां योगी सरकार हमेशा पत्रकारों के हित में बात करती है परंतु आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से पत्रकारों में काफी नाराजगी है। इतने बड़े कार्यक्रम में भाजपा के बड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे परंतु घटना के समय सभी लोग मूकदर्शक बने रहे और पत्रकार के साथ अभद्रता के साथ ज्यादती की गई। जनपद के पत्रकारों ने इस मामले में आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का पुलिस प्रशासन से मांग किया है। इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है जिसमें एक शख्स अपशब्द कह रहा है इसकी जांच थानाध्यक्ष जीयनपुर को दी गई है जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!