तालाब की खुदाई की मांग जिला अधिकारी से की गई
गंदगी से आजिज ग्रामीणों ने गांव की ही दो लोगों के खिलाफ की शिकायत

इटियाथोक(गोंडा)
जिलाधिकारी को पत्र देकर तालाब की खुदाई व सफाई कराये जाने की मांग की गई है।ग्राम शिवपुरिया के मोहम्मद वसीम कमरूज्जमा,करीमुल्ला,मोहम्मद आलमीन,हफीजुल्लाह,निजामुद्दीन आदि ग्रामीणों ने डीएम को दिए पत्र में कहां है गांव में स्थित तालाब गंदगी से पट चुका है।ग्राम पंचायत की ओर से तालाब की खुदाई व साफ सफाई कार्य में गांव के ही शिव कुमार व माता प्रसाद ने अवरोध उत्पन्न कर दिया है।पत्र में तालाब की सफाई कराकर ग्रामवासियों को गंदगी से निजात दिलाए जाने की मांग की गई है। तालाब पर अतिक्रमण के कारण गांव का पानी नहीं जा पा रहा है जिसके कारण लोगों के सहन दरवाजे पर पानी भरा रहता है गंदगी की भरमार है जिसके कारण कई संक्रामक बीमारियां होने का खतरा लगातार बना हुआ है राजस्व टीम के द्वारा तालाब का सीमांकन कर दिया गया है। उसके बावजूद गांव के कुछ लोग अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।