A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेदेशराजस्थान

बचपन का विनाशकारी अंत है बाल विवाह

महिला अधिकारिता विभाग श्रीमाधोपुर एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी अजीतगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई संगोष्ठी

सीकर. अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस पर श्रीमाधोपुर उप तहसील कार्यालय परिसर में बुधवार को महिला अधिकारिता विभाग श्रीमाधोपुर एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी अजीतगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह रोकथाम अधिनियम 2006 के तहत छोटी उम्र में विवाह कानूनन अपराध विषय पर जगदीश प्रसाद बैरवा तहसीलदार श्रीमाधोपुर के मुख्य आतिथ्य एवं एडवोकेट शंकर लाल यादव प्रधान पंचायत समिति अजीतगढ़ की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित हुई।

मुख्य वक्ता महिला अधिकारिता विभाग की ब्लॉक पर्यवेक्षक रीना चाहर ने कहा कि बाल विवाह का दंश सभ्य नागरिकों के लिए अभिशाप है तथा जन जागरूकता से इस पर रोकथाम लग सकती है। मुख्य वक्ता इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सदस्य दिनेश गोविंद शर्मा ने कहा कि बाल विवाह बचपन का विनाशकारी अंत है, इससे कई जिंदगियां बर्बाद हो गई।सकारात्मक सोच से इस पर नियंत्रण किया जा सकता है।

मुख्य अतिथि ने कहा कि निरंतर प्रयास करें तो समाज में व्याप्त कुरीतियां समाप्त हो सकती हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधान एडवोकेट शंकर लाल यादव ने कहा कि घर परिवार और ग्राम स्तर पर जनचेतना की महती आवश्यकता है, हम सबका सार्थक प्रयास रंग ला सकता है।

सोसायटी के तहसील प्रभारी कपिल मीणा ने बताया कि संगोष्ठी को विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा, बाबा नारायण दास राजकीय उप जिला सामान्य चिकित्सालय के पी एम ओ अशोक कुमावत, अजीतगढ़ ग्राम साथिन शारदा शर्मा,अजीतगढ़ पी जी कालेज के चेयरपर्सन विजय यादव ,क्षेत्रीय विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ गौरी, जीवसेवा समिति के अध्यक्ष महेश दीवान ने संबोधित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष राजेश शर्मा , रतन लाल,विनोद लुणाका,महिपाल चौधरी,महिला कांस्टेबल सुमन सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!