A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेराजस्थान
लोकसभा चुनाव व त्यौहार को लेकर डीएसपी ने ली सीएलजी बैठक

विराटनगर। कस्बे के थाना परिसर में डीएसपी रोहित सांखला, थाना प्रभारी मोहनलाल मीणा ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली । उन्होंने आगामी होली के त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की । थाना प्रभारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर सीएलजी सदस्यों से सिविजल ऐप डाउनलोड कराया साथी अधिक से अधिक लोगों ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि चुनाव के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत इस ऐप पर करे। ताकि समस्या का समाधान तत्काल रूप से हो सके उन्होंने कस्बे में है अशांति फैलाने वालों की शिकायत भी करें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जा सके। इस दौरान कई सदस्यों ने बताया कि बस स्टैंड पर बस रुकते ही कुल्फी बेचने वाले दुकानदार गाड़ी के शीशे तक पहुंच जाते हैं इसे हादसा होने की आशंका रहती है। सीएलजी बैठक में सभी सदस्य मौजूद रहे।