Uncategorized

शगुन लेने में किन्नरों के दो गुट में विवाद एक पक्ष पर मुकदमा दर्ज़

दो किन्नरों समेत सात पर जानलेवा हमला और SC_STएक्ट, मुकदमा पंजीकृत

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जनपद के किन्नर विवाद में FIR: दो किन्नरों समेत सात के विरुद्ध जानलेवा हमला और SC-ST में केस दर्ज, नेग मांगते समय हुआ था विवाद में किन्नरों के विवाद में पुलिसिया कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। दोस्तपुर थाने में चार नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध जानलेवा हमले और एससी/एसटी के तहत केस दर्ज हुआ है। वही पुलिसिया कार्रवाई से किन्नरों के मध्य हड़कंप मच गया है।दोस्तपुर थाने में बेवाना गांव के रोहित उर्फ मुस्कान किन्नर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। रोहित का आरोप है कि काजल किन्नर निवासी असरफाबाद थाना सरपतहा जिला जौनपुर, पूजा किन्नर निवासी शहजादपुर अकबरपुर, पिंकू तिवारी निवासी बंभनन टोला दोस्तपुर और अभिषेक उपाध्याय निवासी गंगापुर थाना करौंदीकला व तीन अज्ञात ने बीते रविवार को दोस्तपुर कस्बे में बधाई मांगते समय हमारी टीम पर हमला किया। जिसमें किरन किन्नर (60), नताशा (27), पायल (23) और मुझे चोटे आई। आरोप है कि घटना के समय काजल किन्नर के हाथ में अवैध तमंचा ले रखा था। उसके अन्य साथी लाठी-डंडा, रॉड व हॉकी ले रखा था। इन लोगों के हमले में किरन के सिर में चोट आई और वो बेहोश हो गई। जबकि एक का पैर फ्रैक्चर हो गया।

 

 

इस मामले में पुलिस ने तहरीर लेने के बाद जांच शुरू किया। जांच में आरोप सही पाए गए तो पुलिस ने सभी के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसओ लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि विवेचना की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई होगी। बता दें कि बीते नवंबर माह से अबतक किन्नरों के दोनों गुट में कई बार मारपीट हो चुकी है।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!