
—
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के 03 मार्च 2024 को अशोकनगर जिले की तहसील चंदेरी में संभावित भ्रमण के मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा गुरूवार को चंदेरी स्थित मेला स्थल ग्राउण्ड स्थल,हेलीपेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में आवश्यक जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत प्राणपुर में हैण्डलूम एण्ड क्राफ्ट विलेज का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। उल्लेखनीय है कि ग्राम प्राणपुर में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा हैण्डलूम एण्ड क्राफ्ट विलेज, चंदेरी केन्द्रीय विद्यालय का लोकार्पण सहित विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर,जनपद पंचायत सीईओ श्री गौरीशंकर राजपूत सहित संबंधित अधिकारी साथ रहे
।