A2Z सभी खबर सभी जिले की

डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन ट्रॉफी से शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया सम्मान


रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। जिला धार।। जेसीज हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था के छात्र-छात्राओ द्वारा अपनी कक्षा को फूलों एवं रंगोली से सजाकर शिक्षकों को श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। स्वागत संबोधन संस्था प्राचार्य मदन सिंह चौहान ने किया। मुख्य अतिथि मंशाराम जी अवास्या (प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया) ने संस्था के सभी 51 शिक्षकों को डाॅ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि रविंद्र कुमार जी चौधरी (मैनेजर एल.आई.सी) एवं मोहन बर्फा (विकास अधिकारी एलआईसी शाखा मनावर ) उपस्थित थे।
इस अवसर पर मोहन बर्फा द्वारा संस्था के सर्वश्रेष्ठ 11 शिक्षकों को जिसमें प्रतिभा जाधव, मालती महतो, माया पाटीदार, नूपुर राठौर, काशी प्रसाद चंदेल, मनोज बागेश्वर, भूपेंद्र सोनाने एवं हितेश देवड़ा को भारत माता की ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। बर्फा ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों के राष्ट्र निर्माण में योगदान एवं जीवन में गुरु के स्थान की महत्ता को समझाया एवं श्री अवास्या एवं श्री चौधरी द्वारा भी डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन चरित्र के विभिन्न प्रेरक प्रसंग से अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थिति संस्था अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, सचिव मनोहर जैन, एवं कोषाध्यक्ष अखिलेश जायसवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। आभार प्रधानाध्यापिका नमिता रणपिसे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गणेश पाटीदार, नूपुर राठौर, सम्मान सेन एवं आरती पाटीदार ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!