
सरायकेला/बुंडू: भारतीय जनता पार्टी के बुंडू नगर मंडल अध्यक्ष आलोक दास आज पूरे परिवार के साथ माँ दीउड़ी पूजा अर्चना करने पहुंचे जहां चार जून को खूँटी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा की जीत के लिए पूजा अर्चना की। आलोक दास ने कहा कि माँ दीउड़ी के मंदिर में भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है माँ के पास अर्जुन मुंडा के जीत के लिए प्राथना किया हूं ताकि खूँटी सीट में जीत में माँ दीउड़ी की कृपा बनी रहे। उन्होंने बताया कि खूँटी लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी।वह अपने हाथ में कमल का फूल दिखाकर जीत की अग्रिम खुशी जाहिर की।