A2Z सभी खबर सभी जिले की

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र अलीगढ़ में प्रवेश की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर 2025 तक बढ़ी

अलीगढ़ न्यूज

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र अलीगढ़ में प्रवेश की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर 2025 तक बढ़ी

अलीगढ़ 02 सितम्बर 2025  क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र अलीगढ़ डॉ अजय वर्धन आचार्य ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए स्नातकोत्तर, स्नातक, पी.जी. डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर तक बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी इग्नू के स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.जी. डिप्लोमा में प्रवेश लेना चाहते हैं वे 15 सितम्बर तक अपना आवेदन https://ignouadmission.samarth.edu.in पर कर सकते है।

          डॉ. आचार्य ने बताया कि विद्यार्थी घर बैठे भी इग्नू में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दाखिला ले सकते हैं जिसके लिए विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर दिए गये लिंक से अपनी सुविधानुसार डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या नेट बैकिंग के माध्यम से अपनी फीस जमा कर सकते हैं। छात्र किसी भी असुविधा की स्थिति में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय परिसर, रामघाट रोड अलीगढ़ पर या फोन नम्बर 8869829838 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

——-

Back to top button
error: Content is protected !!