उत्तर प्रदेशकौशाम्बी

गल्ला व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार, असलहा व लूट का माल बरामद

अखंड भारत न्यूज़ कौंशाम्बी

गल्ला व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार, असलहा व लूट का माल बरामद

संवाददाता: प्रभाकर मिश्र

कौशाम्बी।थाना महेवाघाट क्षेत्र अंतर्गत गल्ला व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेजा गया है। उसके पास से तमंचा, कारतूस, लूटी गई नकदी और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 जुलाई 2025 को श्री लालचंद केशरवानी निवासी कुम्हियावां, थाना महेवाघाट, ने सूचना दी कि उनकी दुकान पर दो मोटरसाइकिल सवार बदमाश आए और 20,000 रुपये लूटकर फरार हो गए। इस पर महेवाघाट थाना में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई। रात्रि 18/19 जुलाई को थाना पिपरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पिपरी क्षेत्र की ओर भागे हैं। इस पर थाना महेवाघाट और थाना पिपरी की संयुक्त टीम द्वारा लोधौर-रसूलपुर ब्यूर मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उस पर सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान धनराज पुत्र नंदलाल निवासी अगियौना, थाना करारी, जनपद कौशाम्बी के रूप में हुई है। उसने पूछताछ में बताया कि लूट की वारदात उसने अपने मामा के लड़के के साथ मिलकर की थी।

पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, लूटी गई नकदी और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला संयुक्त

Related Articles

चिकित्सालय मंझनपुर भेजा गया है।

पुलिस फरार बदमाश की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। मामला संज्ञान में है और आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

–कौशाम्बी पुलिस की तत्परता से एक बड़ी वारदात का हुआ खुलासा।

Back to top button
error: Content is protected !!