A2Z सभी खबर सभी जिले की

सब्जी बाजार में स्थानीय स्थाई सब्जी दुकानदारों का आतंक

 


जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लाल सिंह बर्मन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

ग्रामीण आदिवासी किसानों को सब्जी की दुकानें लगाने नहीं देते : कार्यवाही के अभाव में आंदोलन की चेतावनी

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

Related Articles

मनावर। (जिला धार) जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लाल सिंह बर्मन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम एक ज्ञापन नगर पालिका इंजीनियर रेखा मंडलोई को सौपा गया।

बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र से सीमांत आदिवासी किसान जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल है अपने खेतों में ऑर्गेनिक सब्जियों को तैयार कर बाजार में बेचने के लिए आते है लेकिन सब्जी मंडी में जो स्थानीय सब्जी व्यापारी है उनके द्वारा इन आदिवासियों के साथ दुर्व्यवहार कर अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है तथा इन्हें छोटी-छोटी दुकान नहीं लगाने दी जाती है। क्षेत्र के छोटे छोटे आदिवासी किसान अपनी आजीविका चलाने के लिए कम खेती में सब्जियां बोकर जीवन यापन करते हैं। सब्जी मंडी में कुछ तथाकथित दुकानदारों द्वारा स्थाई रूप से अपनी दुकान तैयार कर रखी है जिन्हे वे गुमटी बनाकर रात में भी वहीं पर छोड़ जाते हैं।

बताया जाता है कि जहां पर यह आदिवासी सब्जी की दुकान लगाते हैं वहां से उन्हें आए दिन जबरन हटाया जाता है। मंगल चौक पर लगने वाली दुकानों के सामने सब्जी की दुकान लगाने वाले स्थाई दुकानदार द्वारा छोटी दुकान वाले किसानों को बैठने नहीं दिया गया जिससे उनकी सब्जियां खराब हो गई उनके द्वारा रोते हुए सारी घटना बताई गई।

जहां प्रदेश की सरकार छोटे सीमांत किसानों को सब्जी तथा अन्य प्रकार की फसल बोने हेतु प्रेरित कर रही है वहीं स्थानीय दुकानदारों के आगे नगर पालिका भी मौन सााधे हुए बैठी है । तथा वह आदिवासियों के हित में नहीं सोचती है अगर इन छोटे दुकानदारों के समर्थन में नगर पालिका द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की जाती है, तो जयस द्वारा आदिवासीयो के हितों की रक्षा को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। वही मंगल चौक पर अतिक्रमण की बहार है। यहां से तत्काल अतिक्रमण हटाये जाने की भी मांग ज्ञापन में की गई।

Back to top button
error: Content is protected !!