
AligadhNewsकिसानों को संचारी रोगों से बचाव के लिए आयोजित हुआ जागरूकता अभियान
कृषक अपनी कृषि रक्षा संबंधी समस्याओं का समाधान पाने के लिए अपनी समस्या का फोटो व विवरण व्हाट्सएप करें
अलीगढ़ 05 जुलाई 2025 विशेष संचारी नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा ग्राम कैथवारी, विकास खंड लोधा में कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के एडीओ कृषि रक्षा खरग सिंह ने किसानों को चूहा, छछूंदर और मच्छरों से होने वाले नुकसान और उनसे संचरित रोगों के बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेतों और आवासीय क्षेत्रों की नियमित साफ-सफाई, चूहों के प्राकृतिक शत्रु जैसे बिल्ली, उल्लू और सांप का संरक्षण, सुरक्षित भंडारण, चूहेदानी का प्रयोग व विषाक्त चारे (ब्रोमोडियोलॉन अथवा जिंक फास्फाइड मिश्रण) के उपयोग से चूहों-छछूंदरों को नियंत्रित किया जा सकता है। श्री सिंह ने खरीफ फसलों धान, मक्का, ज्वार, बाजरा की बुवाई से पूर्व भूमि एवं बीज शोधन की आवश्यकता पर जोर देते हुए बताया कि किसान भाई 2 से 2.5 कि.ग्रा. ट्राईकोडरमा फफूंदनाशक को गोबर की सड़ी खाद में मिलाकर खेत तैयार करते समय डालें और बीज उपचार में प्रति किलो बीज 4 ग्राम ट्राईकोडरमा या 2 ग्राम कार्बेन्डाजिम/2.5-3 ग्राम थीरम का उपयोग अवश्य करें, जिससे बीज व भूमि जनित बीमारियों से फसल सुरक्षित रह सके। उन्होंने बताया कि कृषक अपनी कृषि रक्षा संबंधी समस्याओं का समाधान पाने के लिए अपनी समस्या का फोटो अथवा विवरण व्हाट्सएप नंबर 9452247111 व 9452257111 पर भेज सकते हैं, जिनका समाधान 2 दिन के भीतर उपलब्ध कराया जाए