A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

दिव्यांगजन पहुंच रहे हैं दूसरे के सहारे और जा रहे हैं अपने सहारे

दिव्यांगजन पहुंच रहे हैं दूसरे के सहारे और जा रहे हैं अपने सहारे

दो दिवसी जिला स्तरीय निदान शिविर का आयोजन

दिनांक19/6/2024से 20/6/2024तक नगरी ब्लाक के सकरा ग्राम पंचायत में किया गया है यहां पर दिव्यांगजन पहुंचकर शिविर का लाभ ले रहे हैं

जनपद अध्यक्ष ने दिव्यांग जनों को इस शिविर का लाभ लेने का निवेदन किया है

दो दिवसी जिला जिलास्तरी निदन शिविर का आयोजन समाज कल्याण विभाग धमतरी भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर के द्वारा नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत संकरा में किया गया जहां पर शिविर का उद्घाटन जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेतम सरपंच शशि ध्रुव संस्था के प्रमुख नारायण व्यास द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया शिविर का जहां पर दिव्यांग जनों को तुरंत पर हाथ बनाकर लगाया गया और कुछ दिव्यांग जनों को ट्राईसाईकिल बैसाखी के साथ श्रवण यंत्र का वितरण जरूरत के हिसाब से किया गया कुछ दिव्यांगजन आए तो दूसरे के सहारे से मगर जाते समय खुद के सहारे से चल पा रहे थे वही जिनके हाथ नहीं थे उनका भी हाथ लगाया गया हाथ लगते ही उनके चेहरों में खुशी देखी गई अश्वनी कुमार नवागांव कसपुर निवासी के हाथ बचपन से नहीं थे  वही उनका हाथ लगाया गया और उनके हाथ लगते ही उनके चेहरे पर खुशी देखी गई और वह अपना नाम उसी हाथ से एक डब्बे के ऊपर मैं लिखकर दिखाए इस कृत्रिम हाथ से पानी पीकर दिखाए जो आश्चर्यजनक रहा देखने वालों के लिए वही 18 लोगों को ट्राई साइकिल आठ लोगों को व्हील चेयर 25 लोगों को श्रवण यंत्र और हैंडीकैप्ड लोगों को हाथ और पैर बनाकर तुरंत लगाया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद पंचायत नगरी के आनंद राम साहू सकरा के सचिव मदन सेन के साथ समस्त विभाग के कर्मचारी और वही वह विभाग की कर्मचारी भी उपस्थित थे

भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर के प्रमुख नारायण व्यास ने बताया कि अभी तक 23 लाख लोगों की सेवा कर चुके हैं हर काम फ्री में किया जाता है संस्था द्वारा लोगों के डोनेशन से या संस्था चल रहा है अभी तक 48 देश में अपनी सेवाएं दे चुके हैं 6 लाख लोगों का पर लगा चुके हैं

जनपद अध्यक्ष जिनेश्वरी ने सामने कहा की नगरी क्षेत्र में ऐसा शिविर पहली बार महावीर सेवा संस्थान जयपुर द्वारा आयोजन किया गया जहां लोग आकर यहां शिविर में लाभ ले रहे हैं जिला प्रशासन ने प्रचार प्रसार अच्छे से नहीं की जिसके चलते बहुत लोग इसका लाभ से वंचित रह जाएंगे जिला प्रशासन के एक भी कर्मचारी यहां उपस्थित नहीं है आए थे जनप्रतिनिधियों के साथ मंच साझा कर कर वापस चले गए जबकि इतना बड़ा शिविर में उनकी उपस्थिति पूरी तरह से रहना था

इस शिविर का समापन कल दिनांक 19/6 /2024 को धमतरी जिला के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा के  उपस्थिति में किया जाएगा

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!